Traffic Mitra
Mahaabhiyan
Indore Banega
Traffic me bhi No. 1

Join the Traffic Mitra Campaing lead by Indore's Visionary Mayor Shri Pushyamitra Bhargav Ji to Improve Traffic in Indore

Road accidents in Indore throughout the year
~
Major number of Injured
~
Death toll in the Accident
~
* Data Received from News Sources
Our Co-Sponsor
About The Campaign

Traffic Mitra Campaign

Welcome to the Indore Traffic Mitra Mahaabhiyaan !
Led by Indore's visionary Mayor Shree Pushyamitra Bhargav ji, the Indore Traffic Mitra Mahaabhiyaan aims to enhance traffic awareness and foster community participation to make Indore Number 1 city in traffic management. Collaborating with key stakeholders including the Indore Municipal Corporation, Indore Traffic Police, District Administration and Regional Transport Office, we are committed to creating a seamless and efficient traffic system.

Our mission is to cultivate a culture of responsible and informed commuting among Indore's residents. Through innovative strategies and active engagement, we strive to build a safer, smoother, and more sustainable transportation network for all.

Join us in our journey towards making Indore a leader in traffic management. Together, let's pave the way for a brighter, more efficient future for our city.

People Who Give the Vision?

Our Inspiration

Pushyamitra Bhargav Honorable Mayor, Indore
India has Still to Get A Good Grip on Road Safety

सड़क सुरक्षा:
महत्त्व और आवश्यकता

सड़क सुरक्षा अत्यंत महत्त्वपूर्ण है, फिर भी भारत में इस दिशा में उचित ध्यान नहीं दिया गया है। भारत में सड़क दुर्घटनाओं में हर साल 150,000 से अधिक लोग मारे जाते हैं जबकि 500,000 लोग घायल होते हैं।

पिछले दशक में सड़क दुर्घटनाओं पर रोक के लिये कई कदम उठाए गए हैं, लेकिन सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) द्वारा प्रकाशित आँकड़े बताते हैं कि सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों की संख्या वर्ष 2011 में 1,42,485 से बढ़कर वर्ष 2019 में 1,51,113 हो गई।

एनसीआरबी (नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो) के आंकड़ों के मुताबिक सड़क दुर्घटनाओं के मामले में तमिलनाडु के बाद मध्यप्रदेश देश में दूसरे नंबर पर है । इसमें में सबसे ज्यादा सड़क हादसे इंदौर संभाग में होते हैं। रिपोर्ट्स के मताबिक पिछले वर्ष (2023) में जनवरी से जून के बीच 29302 सड़क हादसे हुए जिसमे 7483 घायलों की मृत्यु हुई। जिसको ध्यान में रखते हुए जन जागरण हेतु ट्रैफिक मित्र महाअभियान की नींव रखी गयी।

What we are doing?

Awareness Program

इंदौर को ट्रैफिक में बेहतर व सुगम बनाने हेतु, जिले की विभिन्न संस्थाओं और प्रतिष्ठानों के साथ मिलकर “ट्रैफिक मित्र अभियान” में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। ये कार्यक्रम प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से इंदौर की जनता को ट्रैफिक नियमों के पालन के लिए प्रेरित और शिक्षित करेंगे। कुछ मुख्य कार्यक्रम निम्नलिखित हैं -

ट्रैफ़िक मीटिंग

सुरक्षित ड्राइविंग अभ्यास और ट्रैफिक कानूनों की समझ को बढ़ावा देने हेतु विभिन्न संस्थानों के सदस्यों के लिए और “ट्रैफ़िक मीटिंग“ के माध्यम से कार्यशाला आयोजित की जा रही हैं ।

ट्रैफ़िक टॉक

कॉलेजों व स्कूल के छात्रों को सड़क सुरक्षा व ट्रैफिक नियमों के बारे में शिक्षित करने के लिए इंदौर के विभिन्न कॉलेजों व विद्यालयों में “ट्रैफ़िक टॉक” आयोजित किया जा रहें है।

नो हेलमेट नो एंट्री

"दोपहिया" वाहन चालकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, "नो हेलमेट, नो एंट्री" अभियान के तहत शासकीय व अशासकीय कार्यलयों को जोड़कर एंट्री के लिए हेलमेट को अनिवार्य किया जा रहा हैं ।

मैं हूँ ट्रैफिक मित्र अभियान

इंदौर के प्रमुख चौराहों पर मैं हूँ ट्रैफिक मित्र" अभियान को आगे बढ़ाया जा रहा हैं , जिसमें नागरिकों और विभिन्न संगठनों को शामिल करते हुए ट्रैफ़िक मित्र अभियान के माध्यम से सड़क सुरक्षा के प्रति नागरिकों को जागरूक करने का लगातार प्रयास किया जा रहा हैं ।

शपथ अभियान

इंदौर के विभिन्न सामाजिक, राजनैतिक, और अन्य कार्यक्रमों में ट्रैफ़िक की जागरूकता बढ़ाने के लिए 'शपथ' अभियान को शुरू किया गया है, जिसका उद्देश्य नागरिकों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना और सही ट्रैफ़िक नियमों का पालन करने के लिए सामूहिक प्रतिबद्धता बढ़ाना है।

सम्मान समारोह

ट्रैफ़िक मित्र महाभियान में नी:स्वार्थ भाव से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग देने वाले सहयोगी और वॉलीनटीर के उत्साहवर्धन के लिए समय-समय पर सम्मान समारोह आयोजित किए जा रहे हैं। इस समारोह का उद्देश्य उन सभी व्यक्तियों को मान्यता देना है जो सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में अपने नीस्वार्थ सेवानिवृत्ति और सहयोग के लिए समर्पित हैं।

सड़क सुरक्षा के लिए कुछ महत्वपूर्ण निर्देश

  • जेब्रा क्रॉसिंग पर सड़क पार करना: – सड़क पार करते समय जेब्रा क्रॉसिंग का उपयोग करें। सड़क पार करने से पहले हमेशा दोनों ओर देखें और फिर ही चलें। जेब्रा क्रॉसिंग पार करने से पहले सुनिश्चित करे की वाहन रुके हुए है।
  • बिना जेब्रा क्रॉसिंग सड़क पार करना: – सड़कों को बिना क्रॉसिंग के पार करना सुरक्षित नहीं होता। यदि जेब्रा क्रॉसिंग ना हो तो, सड़क पार करने से पहले दोनों ओर देखें की कोई वाहन नहीं आ रहा हो फिर ही सड़क पार करे।
  • सीटबेल्ट्स – सीटबेल्ट्स एक महत्वपूर्ण सुरक्षा उपाय हैं जो हमें गाड़ी चलाते समय सुरक्षित रखने में मदद करता हैं। सीटबेल्ट्स दुर्घटना की स्तिथि में होने सुरक्षा प्रदान करता है और जीवन को बचाता है। सीटबेल्ट्स का प्रयोग ड्राइवर के साथ साथ साथी सवारी को भी करना चाहिए।
  • हेल्मेट्स – हेलमेट एक सुरक्षा उपकरण है जो दो पाहियाँ वाहन चालको को दुर्घटनाओं से सुरक्षित रखता है। हेलमेट सही तरीके से सिर पर फिट होना चाहिए, ताकि वह बेहतर तरीके से सुरक्षा प्रदान कर सके। वाहन चालक के साथ ही सहयात्री को भी हेलमेट का प्रयोग करना चाहिए।
  • ड्राइविंग लाइसेंस – ड्राइविंग लाइसेंस वह दस्तावेज़ है जो आपको गाड़ी चलाने की अनुमति देता है। जब आप 18 साल के हो जाते हैं, तो आप ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं। बिना ड्राइविंग लाइसेंस वाहन चलना एक दंडनीय अपराध है और वाहन भी जब्त किया जा सकता है। सुरक्षित ड्राइविंग के लिए नियमों का पालन करें।
Traffic Awareness

MAJOR EVENTS

ट्रैफिक टॉक के अंतरगत इंदौर के ट्रैफिक को सुगम, सुव्यवस्थित और सुचारू बनाने के लिए शहर के विद्यार्थियों से सार्थक संवाद

हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि इंदौर ट्रैफ़िक मित्र जागरूकता अभियान में सक्रिय रूप से भाग ले रहा है! हमारा मिशन शहर भर में सुरक्षित सड़कों, जिम्मेदार ड्राइविंग और बेहतर यातायात प्रबंधन को बढ़ावा देना है।

5 दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट

जनवरी 2024 में आयोजित हुए प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान शहर में वीआईपी की आवाजाही और ट्रैफिक फ्लो को सुव्यवस्थित तरीके से चलाये रखने के लिए और जाम की स्थिति से बचाने के लिए चौराहों पर इंदौर नगर निगम, इंदौर ट्रैफिक पुलिस और शहर की विभिन्न संस्थाओं के साथ मिल कर शहर के 55 प्रमुख चौराहों पर यातायात प्रबंधन के लिए 7 से 14 जनवरी तक विशेष अभियान चलाया गया। ट्रैफिक मित्र महाभियान के तहत एक हजार से ज्यादा वॉलेंटियर ने इंदौर में ट्रैफिक को सुगम बनाये रखने हेतु अपनी सेवाएं दी।

नो कार डे

ट्रैफिक से परेशान इंदौर ने 22 सितंबर 2023 को नो कार डे No Car Day मनाया और शहर के अधिकांश प्रमुख लोग सड़कों पर पैदल या पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करते दिखे। आम जनता ने भी इस अभियान को भरपूर समर्थन दिया और लोग कारों को घरों में छोड़कर कार्यालयों तक पहुंचे। शहर की कुछ सड़कों को छोड़कर अधिकांश सड़कों से कारें नदारद दिखीं।

नो कार डे पर इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ई-बाइक से और कलेक्टर इलैया राजा टी सिटी बस से कार्यालय पहुंचे। कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी सुबह कार्यालय जाने के लिए अपने घर से पैदल निकले। जीपीओ पहुंचे, यहां पर उन्होंने बस की टिकट ली और यहां से वे आई बस में सवार हुए। आई बस से भंवरकुआं पहुंचे और भंवरकुआं से वे सिटी बस में सवार होकर अपने कार्यालय आए। कलेक्टर ने बस में युवाओं से नो कार डे को लेकर चर्चा भी की। इससे पहले उन्होंने ठेले से अमरूद भी खरीदे। इसी तरह अन्य अधिकारी-कर्मचारियों ने भी सायकिल/लोक परिवहन सेवा/दो पहिया वाहन आदि का उपयोग किया। हाईकोर्ट के जज भी दो पहिया वाहनों से या फिर पब्लिक ट्रांसपोर्ट के उपयोग से हाईकोर्ट पहुंचे।

Traffic Mitra Campaign in Media

Media at a Glance